
मड़ावदा वितरण केंद्र के विद्युत कंपनी द्वारा चेकिंग की कार्रवाई की गई। लगातार ग्रामीण क्षेत्रों में घरेलू प्रयोजन ट्रांसफार्मर जलने की शिकायत प्राप्त होने पर विद्युत कंपनी के सुपरवाइजर शशी रंजन ओर उनके कर्मचारी द्वारा सोमवार को ग्राम नरसिंहगढ़ में कार्रवाई करते हुए लगभग 15 उपभोक्ताओं के घरों से अवैध विद्युत उपयोग करते हुए हीटर, सिगडी, का उपयोग पाया गया जिन्हें तत्काल जप्त करके पंचनामा बनाकर जुर्माना अधिरोपित किया साथ ही साथ बकाया राशि पर कनेक्शन काटने की कार्रवाई की गई। नरसिंहगढ़ मे 20 दिन में चार बार ट्रांसफार्मर जल जाने की शिकायत प्राप्त होने पर चेकिंग की छापामार कार्रवाई की गई जिसमें लगभग 20 हीटर, इंङक्शन ओर एक चक्की जप्त कर 5 उपभोक्ताओं के पंचनामे बनाये गए। बिजली कंपनी की इस कार्रवाई से लोगो में हड़कंप मंचा हुआ है। विद्युत सामग्री जप्त करते हुए।