शरद पुर्णिमा की पावन पर्व पर सुन्दकान्णड का आयोजन महिदपुर रोड साईधाम आश्रम
मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले के महिदपुर रोड़ पर शरद पूर्णिमा के महापावन पर्व पर परम् पुज्य गुरु देव रमेश दास जी वैष्णव के सानिध्य मै साई धाम आश्रम महिदपुर रोड पर भव्य सुंदरकांड और जागरण आयोजन रखा गया । आसपास और बाहर के आए कलाकारों ने देर रात तक सुंदरकांड करें फिर एक से एक भजनों पर कलाकार थिरकते रहे आसपास के आए लोगों ने भी भजन कीर्तन करें भजन कीर्तन कर कर मंदिर पर महाआरती का आयोजन किया गया और सभी कलाकारों को प्रसाद वितरण की गई
शरद पूर्णिमा के अवसर पर खीर बनाई गई। सुबह से ही महिलाएं इसकी तैयारी में व्यस्त नजर आई। ऐसी मान्यता है कि शरद पूर्णिमा के दिन खीर को चांदनी रात में रखने से वो कई पौष्टिक तत्व से भरपूर हो जाती है। जिसको खाने से कई बीमारियां स्वत: ही ठीक हो जाती है। ऐसे में खीर को बनाकर चांदनी रात में रखा गया। जिसे सुबह ग्रहण किया जाएगा। इसी कड़ी के तहत महिलाओं के द्वारा नारियल के लड्डू इत्यादि को बनाए गए। जिसे प्रसाद के रूप में देवी पर चढ़ाया गया। इसी क्रम में महिलाओं के द्वारा बढ़चढ़ कर दान-पुण्य किया गया। उनका कहना था कि दान-पुण्य करने के लिए पहले ही खरीदारी कर ली गई थी।