हरदोई। संविधान एवं सामाजिक महा सम्मेलन में शिरकत करने स्वामी प्रसाद मौर्य गांधी भवन पहुंचे। जहां उन्होंने हिंदुत्व और ब्राह्मणवाद पर जमकर हमला बोला है। इस दौरान उन्होंने डबल इंजन की सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि डबल इंजन की सरकार को गुरू घंटाल मोहन भागवत चला रहे है, अगर इस सरकार को नहीं बदला गया तो ये संविधान बदल कर रख देंगे।
हरदोई के गांधी मैदान में संविधान एवं सामाजिक महा सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत करने पहुंचे स्वामी प्रसाद मौर्य ने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि ब्राह्मणवाद देश के लिए खतरा है और ये दलित,पिछड़ों पर हुकूमत करने के लिए संविधान को खत्म कर मनुस्मृति लागू करना चाहते है, लेकिन अब यह संभव नहीं है। पिछड़ा,दलित और अल्पसंख्यक एकजुट होकर इस सरकार को उखाड़ फेंकेगा। वो हर एक चीज ब्राह्मणत्व को बढ़ावा देती है जिससे पिछड़े और दलितों का हक मारा जाता है। जो कोई भी किसी वर्ग,व्यक्ति को कम आंकता है वो ब्राह्मणवाद का शिकार है। मोहन भागवत समेत जो भी हिंदू राष्ट्र की बात करते है उनको जेल भेज देना चाहिए। बीजेपी सरकार संसद में कानून लाकर संविधान को खत्म करने का प्रयास कर रही है। अगर इस बार ये सत्ता में आए तो दलितों, पिछड़ों का हक मारकर संविधान को बदल देंगे। ये हम होने नहीं देंगे और इस सरकार को बदल देंगे। उन्होंने कहा कि बीजेपी की डबल इंजन की सरकार को गुरू घंटाल मोहन भागवत चला रहे है। हिंदू कोई धर्म नहीं है ये फारसी शब्द है। जिसके मायने चोर और उचक्के के आते है। हम सनातन संस्कृति को मानते है लेकिन ब्राह्मणवाद और हिंदुत्व को नहीं मानते है। उन्होंने कहा कि जब देश के राष्ट्रपति को दलित और आदिवासी होने के चलते मंदिर में नहीं घुसने दिया जाता है तो हम लोग क्या है। इसी को खत्म करने के लिए हम लोग एकजुट हो रहे है, और ब्राह्मणों के बिछाए जाल में नहीं फसेंगे। बीजेपी को इस बार सत्ता से बेदखल कर हम सब शांति से रहेंगे और बंटवारे की राजनीति से दूर रहेंगे। बीजेपी के लोग आपस में लड़ाकर राज करना चाहते है, हमें इनके बहकावे में नहीं आना है। इन लोगों ने सत्ता में आते ही आरक्षण और नौकरियों को खा लिया है। एक बार फिर सत्ता में आने पर ये देश में कुछ भी नहीं छोड़ेंगे सब बेच देंगे। इसलिए इनको रोकने के लिए एकजुट होकर वोट की ताकत को इस्तेमाल करना है। गांधी भवन जाते समय सिनेमा चौराहा पर स्वामी प्रसाद मौर्य को काले झंडे दिखाकर विरोध प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर मुख्य रूप से पूर्व विधायक आसिफ खान बब्बू, सपा जिलाध्यक्ष वीरेंद्र यादव वीरे, सर्वेश जनसेवा, डा. अरूण मौर्य, पदमराग यादव पम्मू, यदुनंदन लाल वर्मा,राजेश्वरी देवी, ऊषा वर्मा समेत तमाम लोगों ने सम्मेलन को संबोधित किया।
