भारत का राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे का अपमान संपूर्ण भारतवर्ष में कोई सहन नहीं कर सकता, मगर उत्तर प्रदेश के जनपद सीतापुर के अंतर्गत ब्लॉक पहला में स्थित प्राथमिक विद्यालय मीरनगर विकास खण्ड पहला मे कल 2अक्तूबर के उपलक्ष में ध्वोजारोहण किया गया था ध्वोजारोहण कर के सभी अध्यापक अपने अपने घर चले गए ध्वज फहराता रहा 03/09/2021दिन रविवार को आज अभी तक अध्यापकों ने राष्ट्रीय ध्वज को उतारा नही जबकि देश के सभी नागरिकों को मालूम है कि राष्ट्रीय ध्वज चाहे जहां लहराया जाए पर प्रत्येक दिन सूर्यास्त से पहले राष्ट्रीय ध्वज को उतार लिया जाता है अन्यथा की दशा में राष्ट्रीय ध्वज का अपमान माना जाता है हब दूसरों को शिक्षा देने वाले शिक्षकों को अगर अपने राष्ट्रीय ध्वज के बारे में जानकारी नहीं है तो फिर इनको शिक्षक कहना उचित नहीं होगा ।
यह अध्यापक देश और समाज तथा बच्चों के भविष्य को उज्जवल कैसे बना सकते है
अब देखना यह है कि इन अध्यापकों पर उच्च अधिकारी कोई करवाई करते है या फिर उनकी इस गलती पर पर्दा डाल दिया जाएगा।
सीतापुर से पंकज कुमार की खास रिपोर्ट