हरदोई: पाली थाना क्षेत्र के रम्पुरा गांव में पटाखे छुड़ाने के विवाद में यहां के दिनेश सिंह की 13 साल की बेटी राधा को कुछ लोगों ने पीटकर मार डाला।
गांव वालों ने बताया कि दीपावली की रात कुछ लोग पटाखे छुड़ा रहे थे, इसी बीच विवाद हो गया। इस पर हमलावरों ने राधा की पकड़कर पिटाई कर दी। इससे उसकी मौत हो गई। सूचना पर पाली थाने के रूपापुर चौकी पुलिस ने गांव पहुंचकर किशोरी के शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल हरदोई भेजा। पीड़ित दिनेश सिंह ने गांव के ही तीन लोगों पर पीटकर हत्या किए जाने के आरोप लगाए हैं। आरोपित गांव से फरार हो गए, पुलिस पीड़ित पिता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुटी है।
