हरदोई: लोनार पुलिस ने दुबघटिया मजरा भीखपुर में हत्या का किया खुलासा, उधार के 5500 रुपये के विवाद में आरोपियों ने की थी हत्या, मृतक प्रेमी उर्फ अरविंद व बाल अपचारी के साथ दिल्ली में करता था काम, मृतक के प्रेमी उर्फ अरविंद व बाल अपचारी है सगे मौसी के लड़के, मृतक सुनील सिंह के गांव के अमर सिंह पर आरोपियों के थे करीब 3 हजार रुपये, अमर सिंह ने रुपये देने में असमर्थता जताई थी, मृतक सुनील सिंह ने अपना पैसा माँगा तो शराब के नशे में प्रेमी उर्फ अरविंद व बाल अपचारी ने रस्सी से गला दबाकर हत्या कर दी, और आत्महत्या का रुप देने के लिए हत्या में प्रयोग की गयी जूट रस्सी का टुकड़ा चांदनी पेड़ की एक टहनी पर टांगने का प्रयास किया, लेकिन रस्सी मौके पर टूट जाने के कारण आरोपी मौके से भाग गये थे, मृतक सुनील व आरोपी प्रेमी उर्फ अरविंद,बाल अपचारी सगे मौसी के लड़के है, लोनार पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सवायजपुर बस स्टॉप से गिरफ्तार कर आरोपियों को जेल भेज दिया है, अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी दुर्गेश कुमार सिंह ने बताया कि बाल अपचारी को जेजे कोर्ट में पेश किया गया है.
