हरदोई: बिलग्राम कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कटरी जफरपुर के सर्वेश गुजरात में मजदूरी करते हैं। उनकी पत्नी मंजू और बेटा पंकज गांव में रहते हैं। पंकज प्राइमरी स्कूल में कक्षा एक का छात्र है। परिजनो ने बताया कि मंगलवार को मंजू खेत की ओर गई थी, उनके पीछे पंकज भी निकल गया। शाम को जब मां घर वापस आई तो पंकज घर पर नहीं मिला। इसके बाद ग्रामीणों के साथ उसकी तलाश की, लेकिन कुछ पता नहीं चला। बुधवार सुबह ग्रामीण और स्वजन पंकज की तलाश कर रहे थे। गांव के बाहर बाढ़ के पानी में उसका शव उतराता मिला। सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया।
