हरदोई: 35 वर्षीय युवक का मृत अवस्था में पड़ा मिला शव, पटेल इलेक्ट्रानिक मल्लावां के छोटे पुत्र सरोज पटेल का ईश्वरपुर साईं वाली रोड पर शव पड़ा मिला, मृतक सरोज पटेल के सर में चोट के है निशान, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा, मृतक ईशरपुर साई का रहने वाला था,जिसका शव साई वाली रोड पर पड़ा मिला, स्थानीय लोगों के मुताबिक दुकान बंद कर घर आ रहा था युवक, परिजनों ने मृतक की हत्या करने की जताई आशंका, मौके पर पहुंचे एएसपी पश्चिमी दुर्गेश सिंह ने घटना के बारे में जानकारी ली, एएसपी ने कहा कि मृतक के परिजनों की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाई की जाएगी, जो भी दोषी होंगे उन्हें बक्शा नहीं जाएगा, मल्लावां थाना क्षेत्र के ईश्वरपुर साईं के पास रोड पर पड़ा मिला शव, मृत अवस्था में शव मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया.
