हरदोई। डेंगू के डंक ने ली महिला डॉक्टर की जान, बिलग्राम सीएचसी पर तैनात डॉक्टर सबा फारुखी की लखनऊ के अस्पताल में हुई मौत, कोरोना काल में लंबे अरसे तक रही थीं कोविड हॉस्पिटल लखनऊ में तैनात, कोरोना पॉजिटिव भी हुई थी डॉक्टर सबा, कोरोना से जीती पर डेंगू से हार गई डॉक्टर सबा, चिकित्सक के निधन से चिकित्सा जगत में शोक की लहर।
