*कोविड 19 के नियम निर्देशो के अनुरूप होगा पट्टी का मेला और भरत मिलाप*पट्टी
।पट्टी डाक बंगला में रामलीला कमेटी और पट्टी के स्थानीय अधिकारियों के बीच पट्टी के मेला और भरत मिलाप को मद्देनजर एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें सभी विभागों के अधिकारी और पट्टी उप जिलाधिकारी धीरेंद्र प्रताप सिंह (डीपी)और पट्टी तहसीलदार मनोज कुमार राय,सीओ दिलीप सिंह पट्टी कोतवाल गणेश सिंह, पट्टी अधीक्षक नीरज सिंह, एसडीओ एसबी प्रसाद,ईओ मनोज प्रियदर्शी के साथ-साथ मेला कमेटी के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे। एसडीएम डीपी सिंह की अध्यक्षता में श्री रामलीला समिति के पदाधिकारियों व विभिन्न विभागों के साथ बैठक संपन्न हुई।बैठक में एसडीएम ने नगर पंचायत, क्षेत्र पंचायत, पीडब्ल्यूडी,स्वास्थ्य विभाग, विद्युत विभाग व पुलिस विभाग को तैयारी के निर्देश देते हुए श्री रामलीला समिति के लोगों से आह्वान किया कि वे भी अपनी तैयारी में तेजी लाएं। जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि पट्टी का ऐतिहासिक दशहरा मेला दिनांक 14, 15 और 16 नवंबर को संपन्न किया जाएगा 16 नवंबर की रात्रि में होने वाले भरत मिलाप की व्यवस्था कोविड-19 के निर्देशों के तहत किया जाएगा। जिसके लिए स्वच्छता बनाए रखने के लिए पर्याप्त स्वच्छता ग्राही की तैनाती नगर पंचायत व ब्लाक के माध्यम से की जाएगी मेला ग्राउंड से लेकर रायपुर रोड की मरम्मत पीडब्ल्यूडी के माध्यम से होगी मेला ग्राउंड व नगर में विद्युत व्यवस्था की आपूर्ति विद्युत विभाग कराएगा नगर पंचायत मेला ग्राउंड में कोविड-19 तहत छिड़काव किया जाएगा जल की व्यवस्था जल निगम करेगा। इस अवसर पर मेला अध्यक्ष जुग्गीलाल जायसवाल,रामप्रकाश जायसवाल उपाध्यक्ष, सुरेश जायसवाल प्रबंधक, रामचरित्र वर्मा सह प्रबंधक,अवधेश सिंह उप प्रबंधक, रमेश सोनी सह प्रबंधक,अशोक कुमार श्रीवास्तव महामंत्री, सत्यनारायण खंडेलवाल मंत्री, पंकज खंडेलवाल कोषाध्यक्ष, लालचंद आय-व्यय निरीक्षक, चंद्रकेश सिंह प्रचार मंत्री, सजीवन सोनी सह प्रचार मंत्री, अनिल कुमार को विधिक सलाहकार, अरविंद तिवारी, शिव कुमार चौरसिया, आदि पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे।