हरदोई: बावन में कोविड -19 महामारी के चलते पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी जूलूसे -मोहम्मदी नहीं निकाला गया, ईद -मिलादुन्नबी के मौके पर मुसलमानों ने घरों में तिलावत की,नमाज का अहतमाम किया, और अल्लाह से हाथ उठाकर मुल्क में अमन -चैन,भाईचारा कायम रहने की दुआ की, दुनिया से सभी बीमारियों से निजात के लिए अल्लाह से दुआ की गई, घरों में नबी पाक की आमद पर सभी ने सजावट का इंतजाम किया, और घरों में कई तरह के बेहतरीन पकवान बनायें गये, जिसे लोगों ने एक -दूसरे के घरों में भेजकर ईद -मिलादुन्नबी की खुशियाँ मनाई, बावन के इमामबाड़ा में नबी पाक का रौजा बनाया गया, जिसकी जियारत के लिए लोग शामिल हुए, जियारत के समय कोविड -19 महामारी के निर्देशों का पालन किया गया, हर्षोल्लास से पूरी दुनिया के मुसलमान आज ईद मिलादुन्नबी मना रहे है, नबी पाक की पैदाइश के जश्न में ईद मिलादुन्नबी का त्यौहार 12 रबीउल अव्वल कों मनाया जाता है, इमामबाड़ा के पास सुरक्षा के लिहाज से लोनार व बावन चौकी पुलिस मौजूद है.
