हरदोई: पूर्व प्रधान ने शिक्षिका से की मारपीट, सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय ईश्वरपुर सई मल्लावां में तैनात है संध्या देवी, पूर्व प्रधान साथियों सहित विद्यालय में भुट्टा भून रहे थे, जिसका धुआं विद्यालय में बैठे बच्चों कों लगने पर शिक्षिका ने किया विरोध, शिक्षिका के विरोध पर पूर्व प्रधान ने शिक्षिका कों लात -घूंसो से पीटा, जिससे शिक्षिका के अंदरूनी अंगों पर भी आयी गंभीर चोटे, पूर्व प्रधान ने धमकी देते हुए कहा कि अबकी कपड़े फाड़ देंगे और जान से मार देंगे, शिक्षिका की शिकायत पर स्थानीय पुलिस मुकदमा दर्ज कर जाँच में जुटी, शिक्षिका ने पुलिस पर संगीन धाराओं में मुकदमा नहीं दर्ज करने का लगाया आरोप, शिक्षिका ने एसपी अजय कुमार से शिकायत कर संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाई की लगाई गुहार, एसपी ने शिक्षिका कों कार्यवाही का दिया आश्वासन, मल्लावां थाना क्षेत्र के ईश्वर पुर सई का मामला.
