हरदोई: वीआईपी नंबर फर्जी तरीके से पोर्ट करने वाले चार आरोपी गिरफ्तार, शहर कोतवाली पुलिस ने अंतर्राज्यीय शातिर साइबर बदमाशों के गिरोह का किया भंडाफोड़, भारती एयरटेल कंपनी विभूति खंड गोमतीनगर कैंपस की शिकायत पर शहर कोतवाली पुलिस ने जाँच कर की कार्यवाई, रिटेलर प्रवेश मोबाइल शॉप के मालिक राकेश पाल अपने साथियों के साथ फर्जी तरीके से पैन कार्ड आदि दस्तावेजों के माध्यम से सिमकार्ड का कर रहे है दुरूपयोग, हरदोई पुलिस ने सीओ सिटी विकास जायसवाल के नेतृत्व में साइबर बदमाशों के गिरोह का किया खुलासा, सिम कार्ड बेचने के कार्य में अन्य प्रदेशों राजस्थान,ओडिशा के आरोपी है शामिल, फर्जी तरीके से वीआईपी नंबर के माध्यम से लाखों रुपये की लूट घटना कों देते थे अंजाम, ‘फेस स्वैप एप्लीकेशन’ व ‘फेक पैन कार्ड ऐप’ के माध्यम से फर्जी तरीके से पहचान पत्र बनाकर एवं कूट रचित दस्तावेजों से VIP नम्बर के सिम स्वैप कर उपभोक्ताओं कों देते थे झांसा, एयरटेल एक्टिवेशन अधिकारी अरुणेश कुमार भी फर्जी सिम कार्ड का वेरिफिकेशन कर गिरोह कों संरक्षण देता था, यूनिक पोर्टिंग कोड निकालकर वीआईपी नंबर की सिम कार्ड निकालकर मनमाने दामों में बेचने का काम करता था, शहर कोतवाली पुलिस ने गैंग के सरगना सहित 04 शातिर आरोपियों कों गिरफ्तार कर भेजा जेल, पुलिस ने आरोपियों के पास से अवैध तरीके से स्वैप किए गये वीआईपी नंबर के 16 सिम,09 मोबाइल,01 लैपटॉप किया बरामद, एसपी अजय कुमार ने बताया कि गिरोह के दो अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस टीमें लगी है उन्हें भी जल्द गिरफ्तार कर भेजा जाएगा जेल, एसपी श्री कुमार विशेष अभियान शिकंजा के तहत पुलिस ने साइबर बदमाशों की गिरफ्तारी, एसपी ने गिरोह का खुलासा करने वाली टीम कों 25 हजार का इनाम देकर किया पुरस्कृत।
