सासनी- 10 नवंबर। अखिल भारतीय वाष्र्णेय वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा मथुरा-बृंदावन रोड पर श्री वाष्र्णेय भवन हेतु भूमि का एग्रीमेंटकिया गया है। जिसे पूरा करने के लिए तथा यहां भवन निर्माण श्री अक्रूर जी चैरिटेबिल ट्रस्ट द्वारा कराया जाएगा। जिसे पूरा कराने हेतु पश्चिमी व्यापार मंडल महामंत्री निर्देश चंद्र वाष्र्णेय तथा राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष घनश्याम वाष्र्णेय ने ट्रस्ट पदाधिकारियों को एक चैक प्रदान किया।
बुधवार को ट्रस्ट के पदाधिकारियों को चैक देते हुए निर्देश चंद्र वाष्र्णेय ने सहयोग की अपील करते हुए कहा कि इस आलय के पावन निर्माण संकल्प हम वाष्र्णेयजनों के लिए राम मंदिर जैसा है। अपने अराध्य अक्रूर जी के पुनीत स्मृति स्थल पर किए जाने वाले इस निर्माण को सहकारिता एवं आत्मप्रेरणा से ही सम्पन्न किया जा सकता है। इस दौरान उन्होंने गुप्तदानके रूप में ट्रस्ट पदाधिकारियों को एक चैक प्रदान किया।
