सासनी- 10 नवंबर। कोतवली क्षेत्रके एक गांवकी युवती ने अपने ही गांवके युवक पर प्यार में फंसाकर शादी करने का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए कोतवाली में तहरीर दी है।
गांव की युवती ने तहरीर में कहा है कि आरोपी ने उसे अपनी मीठी-मीठी बातों में फंसा लिया और वह उससे प्यार कर बैठी तभी युवक ने उससे शारीरिक संबंध बना लिए। इस बीच वह गर्भवती हो गई तो युवक ने लोकलाज के चलते गर्भपात करा दिया। युवती ने कहा है कि इस बीच उसने तीन बार गर्भपात कराया और जब युवती ने शादी की बात की तो युवती को अपमानित कर गाली गलौज करते हुए भगा दिया। युवती ने युवक पर आरोप लगाया है कि आरोपी शादी का भरोसा देकर करीब 18 माह से शारीरिक संबंध बना रहा है। आरोप है कि आरोपी ने तीन बार युवती का गर्भपात कराया आज भी वह 45 दिन का गर्भ अपने पेट में पाले हुए है। और युवक उस पर गर्भपात के लिए दबाव बना रहा है तहरीर में रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। युवती की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
