सासनी- 2 अक्टूबर। सासनी कोतवाली में एसआई पर पर तैनात रहने के बाद प्रोन्नत हुए इंस्पैक्टर डीसीआरबी प्रभारी नरेन्द्र पाल सिंह को सरकार ने उनके उत्कृष्ट कार्यों को लेकर नवसृजित उत्कृष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया है।
जानकारी के अनुसार मैनपुरी बिछवा पुलिस लाइन में पुलिस अधीक्षक मैनपुरी अशोक कुमार राय ने उन्हें मेडल लगाकर किया सम्मानित। इससे पुलिस विभगा का उत्साह बढाते हुए पुलिस कप्तान ने कहा कि उत्कृष्ट कार्र करने वाले पुलिसकर्मियों का यदि सरकार इसी प्रकार मनोवल बढाती रही तो पुलिस कर्मचारियों को अपने काम को ईमानदारी और निष्ठा के साथ करने का गौरव प्राप्त होगा। गांधी जयंती के मौके पर नरेन्द्र पाल सिंह को सम्मानित करते हुए पुलिस कप्तान ने कहा कि
डीसीआरबी प्रभारी नरेंद्र पाल सिंह 1988 में पुलिस में कांस्टेबल के पद पर भर्ती हुए 2009 में सब इंस्पेक्टर के पद पर कई थानों का चार्ज संभाला 2016 में इंस्पेक्टर बनने के बाद उन्हें हाथरस में पुलिस महानिदेशक साबिर अहमद ने उन्हें उनके कार्य के लिए सम्मानित किया था। जनपद मैनपुरी में थाना बिछवा में चार्ज संभालने के बाद उन्होंने कई बड़े खुलासे किए जिसके बाद उन्हें पुलिस अधीक्षक ने सम्मानित भी किया। वहीं भारत सरकार द्वारा उन्हें उत्कृष्ट सेवा के लिए जनपद में उनका चयन किया गया। जनपद मैनपुरी में अति उत्कृष्ट सेवा पदक से उन्हें नवाजा गया है। कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक के साथ अपर पुलिस अधीक्षक जिला अधिकारी मैनपुरी क्षेत्राधिकारी सदर के साथ जनपद के अन्य अधिकारी मौजूद रहे
