बघौली हरदोई :- बघौली थाना क्षेत्र के कुइंया ग्राम सभा के प्रधान एवं ग्रामीणों ने बीते दिनों हुआ हत्याकांड का निष्पक्ष खुलासा करने व हत्या करने वाली पत्नी के द्वारा निर्दोष को फंसाने की साजिश को नाकाम करने तथा असली हत्यारे को जेल भेजने के लिए थानाध्यक्ष बघौली व चौकी प्रभारी का ग्रामीणों ने तहे दिल से स्वागत एवं सम्मान किया है प्रधान के साथ दर्जनों ग्रामीण थाना परिसर में पहुंचकर चौकी प्रभारी व थानाध्यक्ष को मालाओं से लादकर उनका भव्य स्वागत किया ।
बताते चलें कि कुइंया ग्राम सभा में कमोलिया गांव के पास मुर्गा फार्म पर पिछले दिनों धारदार हथियार से हमला कर मुर्गा फार्म संचालक की हत्या कर दी गई थी जिसमें मृतक की पत्नी ने निर्दोष शिवकुमार के विरुद्ध प्रार्थना पत्र दिया था लेकिन मामला कुछ और ही था पुलिस ने गहनता से जांच की और जांच में शिव कुमार निर्दोष तथा असली हत्यारा उसकी पत्नी ही निकली कलयुगी पत्नी ने अपने पति को मारकर करवा चौथ पर्व से पूर्व ही अपने मांग का सिंदूर मिटा दिया था जिसके बाद थानाध्यक्ष के द्वारा बारीकी जांच कर मिले तमाम सबूतों के आधार पर आरोपी पत्नी को जेल भेज दिया थानाध्यक्ष के इस निष्पक्ष जांच और कार्यवाही को लेकर ग्रामीण काफी प्रफुल्लित हुए और प्रसन्नता यहां तक पहुंच गई कि अचानक माला फूल लेकर अपने ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शैम्पू सिंह ,विमलेश गुप्ता , मनीष द्धिवेदी, भगवानदीन ,गजोधर , सुरेश कुमार ,अखिलेश कुमार , देवशरन ,रामनरेश, आदि दर्जनों ग्रामीण थाना परिसर पहुंच गए और थानाध्यक्ष जब तक कुछ समझ पाते तब तक चौकी प्रभारी एवं थानाध्यक्ष सोमपाल गंगवार को प्रधान व ग्रामीणों ने माला फूल से लाद दिया और अपनी खुशी जाहिर की पुलिस की इस कार्यशैली की सराहना बघौली क्षेत्र में बढ़ चढ़कर हो रही है।