हरदोई: पाली थाना क्षेत्र के एक निजामपुर में पुरानी रंजिश को लेकर दबंगों ने अपने साथियों के साथ मिलकर पड़ोस के गांव में लेबर लेने गए युवक के गोली मार दी, युवक के गोली लगने से लहूलुहान होकर वहीं गिर पड़ा, दिनदहाड़े हुई इस सनसनीखेज वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई, घटनास्थल पर देरी से पहुंची पुलिस से गुस्साए ग्रामीणों ने पाली रूपापुर रोड को जाम कर दिया, जिससे करीब 3 घंटे यातायात पूरी तरह से ठप रहा है, क्षेत्रीय विधायक माधवेंद्र प्रताप सिंह रानू के समझाने- बुझाने के बाद ग्रामीण शांत हुये.
शुक्रवार की सुबह करीब 7 बजे भाहपुर गांव निवासी 45 वर्षीय शिरीश पुत्र सूबेदार राजपूत आलू की फसल बुवाई के लिए पड़ोसी गांव निजामपुर में मजदूर लेने गया था, 3 दिन पूर्व हुए विवाद की खुन्नस को लेकर गांव निवासी अली वारिस पुत्र एजाज ने अपने साथियों के साथ मिलकर शिशुपाल के दरवाजे के पास शिरीश को गोली मार दी, जिससे वह लहूलुहान होकर वहीं गिर पड़ा, सूचना पर पहुंचे परिजन किसी तरह चारपाई पर लादकर घायल शिरीश को अपने घर ले आए, उसके बाद पाली कस्बे के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां पर उसकी हालत नाजुक देखते हुए जिला अस्पताल के रेफर कर दिया गया, घटनास्थल पर देरी से पहुंची पुलिस से आक्रोशित ग्रामीणों ने पाली- रूपापुर रोड पर जाम लगा दिया, स्थिति को बेकाबू होता देख पुलिस के आला अधिकारियों समेत शाहाबाद,पचदेवरा,हरपालपुर के अलावा कई थानों का पुलिस बल मौके पर पहुंचा, एएसपी दुर्गेश कुमार सिंह व सीओ शाहाबाद ने ग्रामीणों को समझाने- बुझाने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण पाली थाना अध्यक्ष संजय कुमार पांडे के निलंबन की मांग करते हुए अपनी जिद पर अड़े रहे, क्षेत्रीय विधायक माधवेन्द्र प्रताप सिंह रानू के आश्वासन के बाद ग्रामीण जाम खोलने के लिए तैयार हुए, निजामपुर खेत पर काम के लिए मजदूर लेने गये थे दोनों भाई, रंजिश में दबंगो ने युवक के गोली मारी, एक राय होकर 6 दबंगो ने युवक के मारी थी गोली, स्थानीय लोगों की मदद से घायल को ईलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए ईलाज के लिए लखनऊ रेफर कर दिया, हरदोई से वापस आकर पीड़ित ने 6 आरोपियों के खिलाफ दी तहरीर, प्रार्थी की पत्नी ने निजामपुर के आरोपियों के खिलाफ बच्चियों से छेड़खानी की दर्ज कराई थी शिकायत, नाराज दबंगो ने निजामपुर मजदूर लेने गए दोनों भाइयों पर की फायरिंग, जिसमें एक युवक हुआ घायल दूसरा बाल -बाल बचा, पीड़ित की शिकायत पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुटी है, मौके पर एसपी अजय कुमार ने जांच कर आरोपियों पर कार्यवाई की बात कही है, पीड़ित ग्रामीणों ने पुलिस पर महिलाओं से अभद्रता का भी आरोप लगाया है, वायरल वीडियो में पाली थानाध्यक्ष संजय कुमार पांडेय ग्रामीणों से अभद्रता करते नजर आ रहे है, हालांकि एसपी अजय कुमार ने कहा कि पूरे प्रकरण में जो भी दोषी होंगे उनकी जाँच कराकर कार्यवाई की जाएगी, एसपी श्री कुमार ने एएसपी दुर्गेश कुमार सिंह ने एक जाँच कर रिपोर्ट सौंपने की बात कही है, एसपी ने कहा कि प्रकरण जो भी दोषी होगा उन्हें टीम लगाकर गिरफ्तार किया जाएगा, और जो भी दोषी होंगे उन्हें बख्शा नहीं जाएगा, एसपी श्री कुमार ने पूरे मामलें पर गंभीरता से जाँच कराकर दोषियों पर कार्यवाई की बात कही है.
रिपोर्ट -गोपाल बाजपेई पत्रकार