हरदोई: सेना के जवान का पार्थिव शरीर गांव पहुंचने पर परिजनों सहित क्षेत्रवासियों की आंखे नम, सेना के जवान का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार आज होगा, राजौरी में हार्ट अटैक से सेना के लांस नायक का हुआ था निधन, प्रदेश सरकार ने लांस नायक के निधन पर शोक व्यक्त किया, तथा सेना के शहीद जवान के परिजनों को योगी सरकार ने 50 लाख रुपये देने का किया ऐलान, परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी व जिले की एक सड़क शहीद सत्यम पाठक के नाम पर करने का जारी किया आदेश, बिलग्राम के बेहटी खुर्द निवासी सेना के जवान सत्यम पाठक के बलिदान पर यूपी सरकार ने दी श्रद्धांजलि।
