हरदोई: पुलिस ने व्यापारी सरोज पटेल की हत्या का किया खुलासा, दोस्त पवन ने सरोज पटेल की हत्या कर लूट की घटना को दिया था अंजाम, पैसे की जरूरत पड़ने पर युवक ने दोस्त की हत्या कर लूट लिए थे 10 हज़ार रुपये व सोने की चैन, पुलिस ने हत्यारे पवन को गिरफ्तार कर आलाकत्ल हथोड़ा के साथ लूटी गई चेन व 1300 रुपये नगदी की बरामद, आरोपी पवन को अपनी पत्नी के साथ मृतक के अवैध सम्बंध का भी था शक, हत्यारे पवन ने कई बार मना किया था न मानने पर पैसे की जरुरत पर की थी हत्या, पुलिस ने आरोपी पवन को गिरफ्तार कर भेजा जेल, मल्लावां कोतवाली क्षेत्र के ईश्वरपुर साईं में 20 अक्टूबर को हुई थी व्यापारी की हत्या, एसपी अजय कुमार ने व्यापारी की हत्या का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को 25 हजार इनाम देकर पुरस्कृत किया।
