नवाबगंज/प्रतापगढ़ आज दिनांक 08/11/2021 को थाना नवाबगंज में थानाध्यक्ष रुकुमपाल सिंह को थाना नवाबगंज के अंतर्गत अस्थान ग्राम सभा के बेड़ौरा गांव में जो गाय की हत्या हुई थी उसी से संबंधित प्रार्थना पत्र व ज्ञापन दिया गया।ज्ञापन देने में भाजपा के कुशुवापुर मंडल के मंडल महामंत्री गौरव शुक्ल,अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद के जिलाध्यक्ष मिश्रीलाल विश्वकर्मा,स्थान प्रधान युवराज साहू,भाजपा बूथ अध्यक्ष अतुल पांडेय,जिला मंत्री उदय नारायण पाल,भोला यादव,राहुल सोनकर आदि बहुत से लोग उपस्थित रहे।थानाध्यक्ष ने दोषियों को पकड़कर कठोर कार्यवाही करने का पूर्ण आश्वाशन दिया।
