हरदोई: किसानों का दूसरे दिन भी अनिश्चित कालीन प्रदर्शन जारी है, भाकिमयू कार्यकर्ता की अरवल पुलिस ने कल की थी पिटाई, नाराज कार्यकर्ताओं ने कार्यवाहक जिलाध्यक्ष के आवाहन पर प्रदर्शन शुरु कर दिया, अभी तक धरना स्थल पर हाल पूछने कोई अधिकारी नहीं पहुंचा है, भाकिमयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनीष यादव ने कल हरदोई पुलिस प्रशासन को दी थी चेतावनी, हरदोई जनपद के सभी कार्यकर्ताओं से वीडियो जारी कर तैयार रहने की बात कही थी, किसी भी समय भाकिमयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी धरना स्थल पहुंच सकते है, किसी भी अधिकारी के नहीं पहुंचने से किसान आक्रोशित है, किसानों की मांग है कि पिटाई करने वाले दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्यवाही की जाये, हालांकि सर्दी में रात भर किसान प्रदर्शन करते रहे, अभी भी आक्रोशित किसानों का प्रदर्शन लगातार जारी है,
आपको बताते चले किसी विवाद को लेकर किसान अपनी माँ को थाने ले गया था, वहां मौजूद थाना अध्यक्ष ने पीड़ित महिला का चालान कर दिया, और इतना ही नहीं पुलिस कर्मियों ने किसान की भी पिटाई कर दी, इस बात की भनक जैसे ही किसानों को मिली तो आक्रोशित किसान धरने पर बैठ गए, और दोषी पुलिस कर्मियों पर कार्यवाही के लिए अनिश्चित कालीन धरना शुरु कर दिया है.
