विशाल बाड़ी के साथ ज्वारे का जुलूस निकला
मड़ावदा। गुरुवार को माताजी की बाड़ी का विशाल जुलूस लालबाई, फुलबाई माता मंदिर, भैंसासरी माता मंदिर, भुवानी माता मंदिर आदी में नवरात्री पर मंदिरो में स्थापित ज्वारे का विशाल जुलूस सम्पुर्ण गांव में निकलता हुआ जुलूस हाटकेश्वर महादेव मंदिर स्थित तालाब पर पहुंचा जहां पर ज्वारे का विसर्जन किया गया।
बाड़ी व ज्वारे का जुलूस निकलता हुआ