ससनी- 7नवंबर। गांव गडउआ में एक किसान के खेत में रखे धानके पुआल में धान निकालते वक्त ट्रैक्टर से निकली चिंगारी से आग लग गई। जिससे उसका हजारों का नुकसान हो गया। ग्रामीणों ने बडी मुश्किल से आग पर काबू पाया।
जानकारी के अनुसार गांव गडउआ निवासी मौसम खान पुत्र कमरूदीन के खेत में पडे़े धान को वह ट्रैक्टर से निकलवा रहा था। बताते हैं कि टैªक्टर से एक चिंगारी निकली जिससे खेत में पडे हजारों रूपये के धान के पुआल और टैªक्टर में आग लग गई। आग ने रौद्र रूप धारण कर लिया। इसकी जानकारी जब खेतों में काम कर रहे किसानों को हुई तो आग पर पानी तथा रेत डालकर बडी मुश्किल से काबू पाया। मगर तब तक किसान का हजारों का नुकसान हो गया। ग्रामीणों के अनुसार घटना से किसान ने प्रशासनिक अफसरों को अवगत करा दिया है।
