हरदोई: प्रदेश सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के घरेलू उपभोक्ताओं और निजी नलकूप किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए विद्युत बिलों में सरचार्ज में छूट देने के लिए 21 अक्टूबर से एकमुश्त समाधान योजना लागू की है। यह योजना 30 नवम्बर तक लागू रहेगी और 30 नवम्बर तक पंजीकरण किया जाएगा। इस संबंध में विद्युत विभाग के उपखंड अधिकारी डीएन शर्मा ने क्षेत्र के ग्राम प्रधानों से मुलाकात कर उनको सरकार द्वारा लाई गई एकमुश्त समाधान योजना के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी उपलब्ध करवाई गई। उपखंड अधिकारी डीएन शर्मा ने क्षेत्र के ग्राम पंचायत करनपुर के प्रधान राजपाल व करनपुर के पूर्व प्रधान पंकज पाठक से मुलाकात कर योजना के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी उपलब्ध करवाई है। इस मौके पर टीजी टू सुनील वर्मा,लाइनमैन विश्वनाथ,कैलाश,मीटर रीडर अंकित यादव,पुष्पेंद्र सिंह,आलोक उपस्थित रहे।
