सासनी- 1 नवंबर। रोटरी क्लब आॅफ सासनी के बैनरतले नानऊ रोड स्थित यूनियन पब्लिक स्कूल में विभिन्न प्रतियोगिताओं का अयोजन किया गया जिसमें विद्यार्थियों ने बढचढकर हिस्सा लिया।
सोमवार को प्रतियोगिताओं का शुभारंभी क्लब अध्यक्ष निर्देश चंद्र वाष्र्णेय द्वारा मां सरस्वती के छबिचित्र के सामने दीप जलाकर एवं माल्यार्पण कर किया गया। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिताओं में विजयी होता प्रतिभागी अपने माता पिता और गुरूजनों के साथ वह समाज और देश का भी नाम रोशन करता है। उन्होेंने कहा कि प्रतियोगितओं में प्रतिभाग करने से प्रतिभागी की प्रतिभा निखरकर बाहर आती है। तथा वह समाज और देश के लिए एक मिसाल बन जाता है। प्रतियोगिताओं में दीप सज्जा, ग्रीटिंग कार्ड मेकिंग, रंगोली, आदि का अयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता कक्षा तीन से आठ तक के बच्चों के बीच रखी गई। जिसमें दर्जनभर से अधिक बच्चों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले सभी बच्चों ने अपनी प्रतिभा का अच्छा प्रदर्शन किया और उन्हें पुरस्कृतकर रोटरी क्लब पदाधिकारियों द्वारा प्रोत्साहित किया गया। प्रधानाचार्य विकास सिंह ने सभी रोटेरियंस का आभार प्रकट किया। प्रतियोगिता में आन्या शर्मा, उन्नति सिंह, श्लोक गुप्ता, सृष्टि वाष्र्णेय, रोहित, रोनित प्रथम रहे तथा सारिया खांन, आरूषी, कशिश, सुरभी, व नैना द्वितीय रहे आस्था भावना, मान्या, संस्कार, कल्पित तृतीय रहे। इस दौरान कार्रक्रम में रोटरी क्लब आॅफ सासनी के पदाधिकारी विद्यालय स्टाफ एवं छात्रायें मौजूद रहीं।
