सासनी- 10 नवंबर। कस्बा में स्थित एक बैंक के बाहर खडी साईकिल को चोर ने पार कर दिया। चोर की करतूत बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसके आधार पर पुलिस चोर को तलाश रही है। वहीं पीडित ने घटना की तहरीर कोतवाली में दी है।
बुधवार को नगला जहरू निवासी सुवोध सील पुत्र विमल कुमार ने कोतवाली में तहरीर देते हुए कहा है कि अपने कार्र से कस्बा में स्थित सेंट्रल बैंक में गया था। जहां अपनी साईकिल बैंक के बाहर ताला लगाकर खडी कर दी। इसी बीच अज्ञात चोर ने उसकी साईकिल चोरी कर ली। जिसकी करतूत बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पीडित द्वारा दी गई तरहरी के आधार पर पुलिस सीसीटीवी पुटेज के माध्यम से चोर की तलाश में जुटी है।
