हरदोई: कछौना कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय झब्बू खेड़ा में बीती रात अज्ञात चोरों ने विद्यालय के कक्षा के ताला तोड़कर कीमती सामान चोरी कर ले गए, विद्यालय के शिक्षक ने पूरे मामले की सूचना कोतवाली कछौना को दी, पुलिस की शिथिल कार्यशैली के चलते चोरी की घटनाओं पर अंकुश नहीं लग पा रहा है,
बताते चलें कि शिक्षा व्यवस्था को बेहतर करने के लिए एचसीएल फाउंडेशन ने ब्लॉक कछौना, बेहंदर व कोथावां सहित 15 ब्लॉकों को गोद ले रखा है, स्कूलों में मूलभूत सुविधाएं प्रोजेक्टर के माध्यम से स्मार्ट क्लास चलाई जा रही हैं, जिससे सरकारी स्कूल प्राइवेट स्कूलों को मात दे रहे हैं, जिससे परिषदीय स्कूल शिक्षा के क्षेत्र में सर्वागीण विकास कर रहे हैं, लेकिन इन शिक्षा के मंदिर में चोरों की बुरी नजर है, वह आए दिन स्कूलों में चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं, इसी क्रम में रविवार की रात अज्ञात चोरों ने कोतवाली कछौना के प्राथमिक विद्यालय झब्बू खेड़ा में ताला तोड़कर प्रोजेक्टर अन्य सामग्री कीमत 25000 रुपये,खाना बनाने वाली भट्टी,स्पीकर,लैपटॉप वाला बैग,तराजू,वजन मशीन,बर्तन,राशन सामग्री चोरी कर ले गए, विद्यालय के शिक्षा मित्र राजेश कुमार ने पुलिस प्रशासन को लिखित में सूचना दे दी है, पुलिस ने मौके पर जांच कर कार्रवाई के लिए टीम गठित कर दी है। इन चोरी की घटनाओं पर अंकुश न लगने के कारण फाउंडेशन का हौसला कमजोर पड़ रहा है, वहीं नौनिहालों की बेहतर शिक्षा प्रभावित हो रही है।
