हरदोई: अतरौली थाना इलाके में एक युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में युवक को जूतों की माला पहनाकर घुमाया जा रहा है। यह वीडियो अतरौली थाना क्षेत्र के गोड़वा बाजार का बताया जा रहा है। आरोप है कि युवक ने साइकिल चोरी की है। पुलिस वायरल वीडियो के संज्ञान में नहीं होने की बात कह रही है।
जूतों की माला पहनाकर खुलेआम घुमाए जा रहे इस वीडियो को अतरौली के गोड़वा बाजार का बताया जा रहा है।बताया जाता है कि इस युवक ने साइकिल चोरी की घटना को अंजाम दिया था, जिसके बाद इस चोर को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और जूता चप्पल की माला पहनाकर पूरी बाजार में घुमाया।शुक्रवार से गोड़वा बाजार का बताया जाने वाला यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। अतरौली थाना प्रभारी निरीक्षक ब्रजेश मिश्रा ने बताया कि मामला अभी संज्ञान में नही है, जांच कर आरोपियों पर कार्रवाई की जाएगी। हालांकि तेजी से वायरल हो रहा यह वीडियो दो से तीन दिन पुराना बताया जा रहा है, खबर चलने के बाद हरकत में आई पुलिस ने आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है, दो नामजद सहित एक दर्जन से अधिक आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस जाँच में जुटी है, अतरौली पुलिस के मुताबिक किसी भी सूरत में आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा, हालांकि पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुटी है।
