हरदोई: न्यू माँ हॉस्पिटल की करतूत कैमरे में हुई कैद, गर्भवती महिला से 17 हजार के बजाय वसूले 60 हजार, 2 यूनिट ब्लड के नाम पर लिए 18 हजार, पीड़िता का पति व सहयोगी बात करने आये तो डॉक्टर के हॉस्पिटल में घर की महिलाओं ने की अभद्रता, महिलाओं व डॉ0, के गुंडो ने पत्रकारों कों भी नहीं बख्शा कैमरे छीनने का किया प्रयास, महिला व गुंडो ने पत्रकार कों पकड़कर खींचा दुष्कर्म के आरोप में जेल भेजनें की दी धमकी, महिलाओं व गुंडो की पत्रकार से अभद्रता कैमरे में हुई कैद, सूचना पर 112 व माधौगंज पुलिस मौके पर पहुंची, पीड़ित के पक्ष में ब्लॉक प्रमुख व ग्रामीण हुए मुखर, पीड़ित विनोद कुमार व पत्रकार ने स्थानीय थाने में लिखित में की शिकायत, पुलिस ने जांच कर कार्यवाही का दिया आश्वासन, पुलिस के समझाने के बाद पीड़ित व उसके सहयोगी हॉस्पिटल के पास से हटे, माधौगंज थाना क्षेत्र के न्यू माँ हॉस्पिटल एफसीआई गोदाम का मामला.
