सासनी- 10 अक्टूबर। कोतवाली क्षेत्र के गांव सादलपुर अपनी ससुराल में आए युवक ने पहले तो विषाक्त सेवन किया फिर शराब पी और बाद में अपने पेट में चाकू घोंप लिया। जब हालत बिगडी तो परिजन सीएचसी लेकर आए जहां हालत गंभीर होने पर उसे अलीगढ रेफर कर दिया गया।जनकारी के अनुसार जिलाअलीगढ के गांव जिरौली धूमसिंह निवासी प्रवीण पुत्र सतीश मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता है। बताते हैं कि दो दिन पूर्व उसकी पत्नी अपने मायके सासनी के गांव सांदलपुर आ गई थी। जिसे लिवाने वह दूसरे दि नही ससुराल आ गया। परिजनों ने बताया कि प्रवीन शराब का भी सेवन करता है। इतवार को प्रवीन ने अपनी पत्नी से चाय बनाने को कहा चाय बनाने में देरी होने पर प्रवीन ने अपनी पत्नी और बच्चो की पिटाई लगा दी और बाद में चूहामार दवा का सेवन कर लिया फिर शराब पी ली इन सब का नशा जब बढने लगा तो प्रवीन ने अपने पेट में चाकू घोंप लिया। इन सब बातों की जानकारीजब परिजनों को हुई तो आनन-‘फानन में परिजन प्रवीन को सासनी सीएचसी लेकर आए। जहां हालत गंभीर होने के कारण उसे अलीगढ रेफर कर दिया। पुलिस ने मामले से अनभिज्ञता जाहिर की है।
