हरदोई: शहर कोतवाली के लालपालपुर चौकी क्षेत्र में शराब की दुकानों में हुई चोरी, चोरों ने बीती रात शराब की दो दुकानों का शटर तोड़कर लाखों की चोरी की वारदात कों दिया अंजाम, बेख़ौफ़ चोरों ने पुलिस चौकी से चंद कदमो की दूरी पर चोरी की घटना को दिया अंजाम, चौकी से चंद कदमों की दूरी पर चोरी कर पुलिस को दी चुनौती, देशी शराब,अंग्रेजी शराब व बियर की दुकान के टूटे शटर, एसपी अजय कुमार ने बताया कि शिकायत प्राप्त हुई है, तेजतर्रार टीमों कों लगाकर घटना का खुलासा किया जाएगा, घटना में शामिल किसी भी दोषी कों बख्शा नहीं जाएगा।
