हरदोई: टीबी मुक्त भारत अभियान देश से क्षय रोग का समूल नाश करने के लिए भारत सरकार की तरफ से लक्ष्य 2025 निर्गत किया गया है, जिस पर सफलता पाने के लिए युद्धस्तर पर कार्यजारी है, टीबी हारेगा देश जीतेगा, इसी क्रम में विकास खण्ड हरपालपुर में सभी नवनिर्वाचित प्रधानों की बैठक का आयोजन किया गया, जिसमे क्षेत्र के प्रधानों की उपस्थिति रही, क्षय रोग विभाग की तरफ़ से भेजे गए जिला पीएमडीटी/टीबी-एचआईवी कोऑर्डिनेटर जावेद खाँन ने विस्तार से बताते हुए कहा की टीबी का इलाज अब बहुत ही आसान इलाज़ है, साथ ही क्षय रोगियों को सरकार उपचार के दौरान 500 पोषण के लिए दिए जा रहे हैं। डीपीटीसी जावेद खाँन ने उपस्थित जनों को टीबी संक्रमण,टीबी के मुख्य लक्षण,टीबी जाँच,निक्ष्य पोषण योजना,तथा सरकार द्वारा चलाये जा रहे टीबी खोज अभियान एमडीआर,एक्सडीआर,क्षय रोगियों के बारे में भी जानकारी दी, साथ ही प्रशिक्षण लेने वाले प्रधानों से अपील करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा देश कों 2025 तक टीबी मुक्त करने का लक्ष्य रखा गया है, जिसमे आप सब सहयोग करे इस मौके पर एसटीएस श्यामेन्द्र सिंह,डॉ.शकील,काव्या सिंह आदि लोग मौजूद रहें।
