हरदोई: शाहजहांपुर जिले के जलालाबाद निवासी मनोज की लालतापुरवा में ससुराल है। उसे ससुराल में ही खेत,मकान मिला था, मृतक पत्नी व बच्चों के साथ ससुराल में ही रहकर रेलवेेगंज में विसातखाना की दुकान करता था। रविवार की रात वह खाना खाने के बाद एक कमरे में सो गया, सोमवार की सुबह पत्नी व बच्चे उठे तो कमरे में चारपाई पर मनोज का शव पड़ा था। शरीर पर चाकू के निशान थे और गोली भी मारी गई थी। पत्नी रुचि ने शोर मचाया तो अन्य स्थानीय लोग भी आ गए। कोतवाली देहात पुलिस के साथ सीओ सिटी विकास जायसवाल व एएसपी अनिल कुमार यादव मौके पर पहुंचे और पूरी जानकारी ली। रुचि ने मृतक के भाई पर हत्या करने का आरोप लगाया है। मृतक की पत्नी का कहना है कि कुछ दिन पूर्व जलालाबाद में खेती के बंटवारे को लेकर काफी विवाद हो गया था, और मृतक के भाई ने जान से मारने की धमकी दी थी। इसलिए उसने मौका पाकर गोली मारी और धारदार हथियार से हमला कर मौत के घाट उतार दिया, सीओ सिटी ने बताया कि फारेंसिक टीम से मौके की जांच कराई गई है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है, घटना में जो भी दोषी होंगे उन्हें बख्शा नहीं जाएगा।
