हरदोई: सदर विधायक नितिन अग्रवाल यूपी विधानसभा उपाध्यक्ष के पद पर हुए निर्वाचित, 304 मत पाकर विजयी हुए नितिन अग्रवाल, सपा समर्थित प्रत्याशी नरेंद्र वर्मा को मिले 60 मत, 4 मत अवैध घोषित, भाजपा समर्थित प्रत्याशी सपा विधायक नितिन अग्रवाल ने दर्ज की जीत, 244 मतों के अंतर से जीत दर्ज कर नितिन बनें 18वें विधानसभा उपाध्यक्ष, कद्दावर नेता नरेश अग्रवाल के बेटे हैं नितिन अग्रवाल, नितिन समर्थकों में दौड़ी खुशी की लहर, नामांकन के बाद से ही नितिन का उपाध्यक्ष बनना लगभग तय था, नितिन अग्रवाल समर्थक नामांकन खुशियाँ मनाने में जुट गये थे.
