दिसंबर का महीना रेल यात्रियों की मुश्किलें बढ़ाने वाला है।रेल प्रशासन ने सर्दी में पड़ने वाले कोहरे को लेकर गंगा सतलुज एक्सप्रेस के बाद अब हरदोई से होकर गुजरने वाली दो अन्य ट्रेनों को भी निरस्त करने के निर्देश जारी कर दिए हैं।हरदोई से होकर जाने वाली 05909 अप डिब्रूगढ़- लालगढ़ अवध आसाम एक्सप्रेस 1 दिसंबर से 28 फरवरी तक निरस्त रहेगी, डाउन में 05910 लालगढ़ से डिब्रूगढ़ अवध आसाम एक्सप्रेस 4 दिसंबर से 3 मार्च तक निरस्त रहेगी वही 03429 मालदा टाउन-आनंद विहार सप्ताहिक एक्सप्रेस 3 दिसंबर से 25 फरवरी तक निरस्त रहेगी, डाउन में 03430 आनंद विहार-मालदा टाउन एक्सप्रेस 4 दिसंबर से 26 फरवरी तक निरस्त रहेगी। आपको बताते चलें कि रेल प्रशासन द्वारा निरस्त की गई ट्रेनों से रेल यात्रियों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ेगा।