सासनी-7 नवंबर। कस्बा में स्थित बजरिया जाने वाली गली में अज्ञात चोरों ने एक मकान को निशाना बनाकर उसकी छत पर रखा लोहे का सामान चोरी कर लिया। जिसकी तहरीर पीडित ने कोतवाली में दी है। वहीं चोर की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
कोतवाली में इतवार को दी तहरीर में पूर्व चेयरमैन नमेश चंद्र वाष्र्णेय के पुत्र उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के प्रदेश मंत्री इंजीनियर निर्देश चंद्र वाष्र्णेय ने कोतवाली में तहरीर देते हुए कहा है कि उनका मकान मोहल्ला बारहसैनी में स्थित है। रात्रि करीब 1 बजकर 30 मिनट पर अज्ञात चोर किसी प्रकार उनकी छत पर चढ गये और छत पर रखा लोहे का सामान जैसे जंगला, पाईप, आदि चोरी करने लगे। इसी बीच आहट होने पर उनकी आंख खुल गई। जब शोच मचाना शुरू किया तो अज्ञात चोर कुछ सामान चोरी कर लेगये और कुछ छोड गये। मोहल्ले में लगे सीसीटीवी कैमरे में चोर की फोटो कैद हो गई। रात्रि में सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने चोरों के पगचिन्होंपर काफी तलाश किया मगर कोई सफलता हासिल नहीं हुई। पुलिस को उत्तर प्रदेश व्यापार मंण्डल प्रदेश मंत्री ने सीसीटीवी में कैद हुई चोर की तस्वीर उपलब्ध करा दी है। पुलिस घटना की कार्रवाई में जुटी है।
