हरदोई। मल्लावां कस्बे में एक आभूषण की दुकान और एक मकान के साथ क्लीनिक को अज्ञात चोरों ने निशाना बनाया। जहां से सोने चांदी के आभूषण व एक बाइक सहित नगदी को पार कर दिया। चोरी की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस सीसीटीवी के आधार पर घटना के खुलासे में जुटी है।
बताया गया कि मल्लावां नगर के छोटे चौराहे पर गौरी ज्वैलर्स की दुकान है, संचालक महेश चंद्र सोनी पुत्र छोटे लाल निवासी बाजीगंज के मुताबिक अज्ञात चोर पीछे लगे दरवाज़े को तोड़कर दुकान में घुस गए। चोरों ने तिजोरी को तोड़कर करीब एक किलो चांदी के नए पुराने जेवरात और करीब 13 ग्राम सोने के जेवरात सहित 4 हजार की नगदी चोरी कर ली। दूसरी घटना में मेडिकल स्टोर संचालक बलराम वर्मा पुत्र फकीरे लाल निवासी छोटा चौराहा ने बताया कि चोर पीछे से मकान में घुसकर टीवीएस कम्पनी की राइडर बाइक चोरी कर ले गए। तीसरी घटना भगवन्तनगर निवासी डॉ. राम प्रकाश के क्लीनिक में पीछे से लैट्रिन से घुसकर चोर क्लीनिक के कमरों में पड़े तालों को तोड़कर करीब एक घंटे तक तांडव मचाते रहे। गुल्लक से करीब 5सौ रूपये पार कर ले गए। चोरी की पूरी घटना क्लीनिक में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। चोरी की वारदात से एक बार फिर से मल्लावां इलाके में दहशत का माहौल बन गया है। पूर्व में हुई चोरी का पुलिस खुलासा करने में अभी तक नाकाम थी। फिर एक रात में तीन जगह चोरी पुलिस के लिए चोरी मुसीबत बन गई है। पुलिस की मुस्तैदी पर लोग सवाल खड़े कर रहे है। सोमवार की रात कांस्टेबल देवेंद्र सिंह और होमगार्ड ब्रजनन्दन चुंगी से छोटे चौराहे तक रात्रि गश्त पर थे। फिर भी चोरी होना नगरवासियों को हजम नहीं हो रहा है। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी के आधार पर चोरी की खुलासे में जुटी है।
एएसपी पश्चिमी दुर्गेश कुमार सिंह ने बताया कि मल्लावां कस्बे में एक सर्राफा दुकान में चोरी होने की सूचना मिली है। जिसका सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को प्राप्त हुआ है, उसी के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुटी है। जल्द ही घटना का खुलासा कर शातिर चोरों को जेल भेजा जायेगा।