हरदोई: शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र में चोरों के हौसले बुलंद, इलाके में चोरी की घटनाएं तेजी से बढ़ने लगी हैं, बीती रात चोरों ने बासित नगर चौराहा स्थित ओम मोबाइल शॉप की दुकान में पीछे से नकब लगाकर लगभग दो लाख रूपये का सामान चोरी कर लिया, दुकान मालिक ओमप्रकाश पुत्र हरिश्चंद्र निवासी तड़ेर के अनुसार वह शाम को अपनी दुकान बंद करके घर चला गया था, सुबह 9:00 बजे उसने जब दुकान खोली तो पीछे से नकब लगी देखकर दंग रह गया, उसने जब अपना सामान देखा तो 35 कीपैड मोबाइल,5 एंड्राइड मोबाइल,3 होम थिएटर,8 सीलिंग पंखा,एक लैपटॉप एवं ₹12000 की नकदी गायब थी, पीड़ित व्यापारी ने पुलिस को लिखित में सूचना दी, पुलिस मौके का मुआयना कर जाँच में जुटी है।
राम प्रकाश राठौर