हरदोई। पिहानी मार्ग पर हरियाली बाजार के निकट प्राइवेट बस ने बाइक में मारी जोरदार टक्कर, हादसे में बाइक सवार दंपति और बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई, घटना की जानकारी मिलते ही पिहानी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची, बाइक के पंजीकरण नंबर के आधार पर बेहटा गोकुल थाना क्षेत्र के ग्राम बिनहा निवासी राजीव (32) उसकी पत्नी वंदना देवी (30) और पुत्र नैतिक (2) के रूप में हुई मृतक की शिनाख्त, पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा, हरियावां पुलिस ने टक्कर मारकर भाग रही प्राइवेट बस कों पकड़ने में हासिल की सफलता, हादसे की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया, मृतक की शादी पिहानी इलाके के कोरिगवां झबरापुरवा में हुई थी, मृतक की ससुराल में साले ना होने की वजह से ससुर की कर रहा था देखभाल, बंदना अपनी बुआ के घर कुईयां चुन्नीपुरवा में मुंडन संस्कार में शामिल होने गई थी, मुंडन संस्कार से वापस आते वक्त प्राइवेट बस ने रौंदा, जिससे दंपति व 2 वर्षीय बेटे की मौके पर हुई मौत, मृतक के ससुर व बेटे का हादसे के बाद रो -रोकर बुरा हाल है।
