स्थित वृद्ध आश्रम में रहकर प्रवास कर रहे बुजुर्गों हेतु संस्थान के माध्यम दीपावली के शुभ अवसर पर फल वितरण कार्यक्रम का आयोजन सुचारू रूप से संपन्न कराया गया। मुख्य अतिथि के रूप में जिला समाज कल्याण अधिकारी प्रतापगढ़ राजीव कुमार उपस्थित रहे। इसके उपरांत मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलित करके बजरंग बली की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके कार्यक्रम का शुभारंभ कराया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता समाज कल्याण अधिकारी समाज कल्याण अधिकारी राजीव कुमार जी ने किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में भृगुनाथ मिश्रा(एसएसआई कोतवाली नगर प्रतापगढ़) एवं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विभाग संगठन मंत्री अमित देव जी मौजूद रहे। समाज कल्याण अधिकारी ने रक्तदान कार्यक्रम को प्रमुखता देते हुए कहा कि रक्तदान संस्थान विगत दो वर्षों से कार्य कर रही है। बहुत कम समय में रक्तदान संस्थान ने अपनी पहचान लोगों के हृदय में बना रखी है। भृगु नाथ मिश्रा ने कहा कि रक्तदान संस्थान का प्रत्येक कार्यकर्ता समर्पित भावना से कार्य कर रहा है। उन्होंने बताया कि कई बार पुलिस कर्मियों की सूचना पर रक्तदान संस्थान द्वारा जरूरतमंदों को निशुल्क रक्त के साथ-साथ दवाइयां भी संस्थान के माध्यम से निशुल्क प्रदान करवाई जाती रही है। कोरोना काल में रक्तदान संस्थान ने समाज के लिए बढ़-चढ़कर लोगों का जीवन बचाने का कार्य किया है। रक्तदान संस्थान द्वारा लोगों को रक्त से लेकर राशन दवाई इत्यादि की व्यवस्था करवा कर लोगों के लिए समर्पण की भावना से कार्य करने का जज्बा ही समाज के प्रत्येक व्यक्ति को संस्थान का कायल बना रहा है। उन्होंने कहा कि हम ईश्वर से कामना करते हैं कि रक्तदान संस्थान आने वाले समय में नित नई ऊंचाइयों को छुए एवं संस्थान निरंतर प्रगति पथ पर अग्रसर रहे। कार्यक्रम के दौरान वृद्धों को फल बिस्किट आदि का वितरण किया गया।कार्यक्रम के दौरान समस्त अतिथियों को रक्तदान संस्थान का स्मृति चिन्ह एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। आज के इस कार्यक्रम के दौरान रक्तदान संस्थान के अध्यक्ष निर्मल कुमार पाण्डेय, मुख्य अतिथि राजीव कुमार (समाज कल्याण अधिकारी), भृगुनाथ मिश्रा (एसएसआई कोतवाली नगर) अमित देव, अंबिका प्रसाद (प्रबंधक वृद्धाश्रम), अतिथि शर्मा ( पत्रकार अवध की दुनिया) ज्योति जायसवाल, अनिमेष प्रताप सिंह, अभिषेक पाल, धर्मेंद्र प्रतीक सुधांशु, वीरेंद्र, रजोल सिंह, संदीप कुमार विनय सिंह रोहित कुमार अक्षय, मान सिंह आदि लोग मौजूद रहे।
