टमाटर के शौकीन लोगों को टमाटर खरीदने के लिए ज्यादा पैसे चुकाने होंगे टमाटर सेब से भी ज्यादा महंगे रेट में बिक रहा है बाजारों में प्याज पर भी महंगाई की परत चढ़ गई है अन्य सब्जियों के रेट भी में बढ़ोतरी हो गई है इससे आम आदमी परेशान है लोगों का कहना है कि अगर सब्जियां इसी तरह से मांगी हुई तो लोगों की थाली से गायब हो जाएंगी इन दिनों जिले में सेव के दाम ₹70 किलो तक मिल रहा है लेकिन सब्जी की दुकानों पर रखा टमाटर सेव से भी ज्यादा रेट में बिक रहा है टमाटर 70 से ₹80 किलो बिक रहा है सब्जी लेने बाजार जाने वाले लोग टमाटर का रेट सुनकर ही दंग रह जाते हैं सब्जी विक्रेता बताते हैं कि उनको ही थोक में मंहगा मिल रहा है इसके के अलावा प्याज पर भी महंगाई की परत चढ़ गई है अब प्याज 50 से ₹60 प्रति किलो बिक रहा है आलू का रेट ₹20 से 25 प्रति किलो है हरा मिर्चा 40 से50 रुपए किलो मूली ₹30 किलो है हरी धनिया ₹160 किलो है हरी मटर ₹200 किलो है सब्जियों के रेट में बढ़ोतरी होने से आम लोग परेशान हैं लोगों का कहना है कि अगर इसी तरह से सब्जियों के रेट बढ़ते रहें सब्जी खाना भी मुश्किल हो जाएगा लोगों का कहना है कि डीजल पेट्रोल के रेट में बढ़ोतरी के कारण भाड़ा बढ़ गया है जिसके कारण सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं
