ने हस्ताक्षर कर बच्चों की सुरक्षा के लिए लिया संकल्प प्रतापगढ़ महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित चाइल्डलाइन से दोस्ती अभियान के अंतर्गत सप्ताह के तीसरे दिन स्टाल लगाकर चाइल्ड लाइन 1098 से अधिकारियों का 1098 से जुड़ाव कराया गया। बच्चों की सुरक्षा के लिए हस्ताक्षर करके लोगों ने बच्चों की सुरक्षा के लिए संकल्प लिये जिसमें जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रतापगढ़ संजय शंकर पांडे, जिलाधिकारी प्रतापगढ़ नितिन बंसल, पुलिस अधीक्षक सतपाल सिंह, व जिला प्रोबेशन अधिकारी रन बहादुर वर्मा, एवं जिला श्रम प्रवर्तन अधिकारी महेंद्र कुमार सिंह, बाल संरक्षण अधिकारी अभय शुक्ला, ने हस्ताक्षर कर बच्चों की सुरक्षा के लिए संकल्प लिया। अधिकारियों ने कहा कि बच्चों के साथ किसी प्रकार का अन्याय हो रहा है तो इसकी सूचना चाइल्डलाइन 1098 को दे जिससे अपराधियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई हो सके ताकि बच्चों के अधिकारों से संबंधित समस्याओं का निवारण किया जा सके जिले के आलाधिकारियों ने चाइल्डलाइन से दोस्ती कार्यक्रम का सरहना किया। इस अवसर पर चाइल्डलाइन निदेशक नसीम अंसारी, चाइल्डलाइन केंद्र समन्वयक हकीम अंसारी, चाइल्डलाइन टीम मेंबर-अभय, रीना, सोनिया, मेहताब, आजाद, बीनम, नितिन का सहयोग रहा।
