हरदोई: यातायात नियमों के सम्बन्ध में जागरुकता एवं नियमों को पालन कराने हेतु यातायात माह का शुभारम्भ किया गया, एसपी अजय कुमार ने यातायात रैली का हरी झंडी दिखा कर शुभारम्भ किया, 01 से 30 नवंबर 2021 एक माह तक यातायात जागरुकता के विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन होगा, आज लखनऊ चुंगी पर यातायात माह के अवसर पर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने झंडी दिखाकर यातायात जागरुकता रैली को रवाना किया, यातायात जागरुकता रैली के माध्यम से वाहन चालकों को नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया जाएगा, साथ ही एसपी श्री कुमार ने कहा कि जो यातायात नियमों को तोड़ने का काम करेगा, उन वाहन चालकों पर जुर्माना लगाया जाएगा, यातायात जागरुकता रैली के अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी,क्षेत्राधिकारी नगर,यातायात निरीक्षक, अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे। रैली में जागरुकता के तहत तमाम तरह के स्लोगन लिखें गये थे, यातायात नियमों की जानकारी, जीवन सुरक्षा की हितकारी।
