*हरदोई:* कोतवाली कछौना के अंतर्गत ग्राम फत्तेपुर निवासी एक 23 वर्षीय युवक की बीती रात सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। पुलिस ने मौक़े पर पहुंचकर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। इस घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
बताते चलें कि कोतवाली कछौना के ग्राम फत्तेपुर निवासी राजकुमार का 23 वर्षीय पुत्र अनूप रैना गुरुवार की शाम मोटरसाइकिल से घर से कछौना के लिए निकला था जो काफी देर तक घर वापस नहीं आया। स्थानीय ग्रामीणों से सूचना मिली कि गाजू-कछौना मार्ग पर गाजू तिराहे से 500 मीटर दूर सड़क के किनारे एक युवक घायल अवस्था में पड़ा है। जिस पर परिजन मौके पर पहुंचकर उसे कछौना के एक निजी हॉस्पिटल में इलाज हेतु ले गये, जहां पर मौजूद डॉक्टर ने घायल युवक को मृत घोषित कर दिया। परिजन शव को घर ले आये। मृतक परिवार के भरण-पोषण का सहारा था। इस घटना से परिवार के ऊपर दुख का पहाड़ टूट पड़ा। मृतक युवक अभी अविवाहित था।
प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। मृतक के शव का पंचनामा करके पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया। मृतक के सर में चोट के निशान हैं। मोटरसाइकिल भी क्षतिग्रस्त अवस्था में मिली। अगर मृतक हेलमेट लगाये होता तो शायद उसकी जान बच सकती थी। यातायात नियमों की अनदेखी से सड़क हादसों पर अंकुश नहीं लग पा रहा है।
ख़बर- पी.डी. गुप्ता