हरदोई: बारिश के साथ ही सांप काटने की घटनाएं आए दिन हो रही हैं। रोजाना ही अस्पताल में सांप के डंसने से मरीज आते हैं। मंगलवार को खेत पर काम करते समय सांप ने एक किसान को काट लिया। परिजन आनन-फानन में उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां पर उसका इलाज चल रहा है।
बेहटा गोकुल के ग्राम राजापुरवा निवासी धरमवीर सुबह को खेत पर काम करने के लिए गया था। खेत पर काम करते समय एक सांप ने उसे डंस लिया, जिससे वह खेत में ही गिर गया। परिजनों ने उसे देखा और सीएचसी ले गए, जहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल में चिकित्सक ने उसका प्राथमिक इलाज कर भर्ती कर लिया। अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है।
