हरदोई: लोनार थाना क्षेत्र के वीर्रसिंहपुर, बरवन फराज निवासी रामासरे ने बेटे पर मारपीट करने का लगाया आरोप, बेटे के मारपीट व आर्थिक उत्पीड़न के चलते पिता काफी दिनों से है परेशान, पिता ने बेटे कों चल -अचल संपत्ति से बेदखल करने का जिलाधिकारी कों दिया प्रार्थना पत्र, दबंग पुत्र प्रदीप पिता रामासरे कों करता है परेशान, इसी वजह से पिता रामासरे ने संपत्ति से बेदखल करने का उठाया कदम, पीड़ित पिता रामासरे से दबंग पुत्र आये दिन करता है मारपीट व गाली -गलौज, पीड़ित ने एएसपी पश्चिमी दुर्गेश कुमार सिंह से शिकायत कर लगाई न्याय की गुहार, एएसपी ने पीड़ित कों जाँच कर कार्यवाही का दिया आश्वासन, पिता रामासरे ने आरोप लगाया कि दबंग प्रदीप घर से कई बार चोरी कर चुका है, तथा किरायेदारों कों गाली -गलौज कर परेशान करता है.
