कुंडा/प्रतापगढ़
आज दिनांक 01/11/2021 को मुखबिर खास की सूचना पर दो शातिर एटीएम चोर बृजेश सिंह उर्फ गुड्डू सिंह पुत्र स्वर्गीय राम पाल निवासी अस्भोऊंचा गांव थाना मानिकपुर,अशोक कुमार उर्फ राजू सोनकर पुत्र स्वर्गीय हरिलाल निवासी अल्लोपुर बुखारी थाना मानिकपुर जनपद प्रतापगढ़ को कस्बा कुंडा के बैंक आफ बड़ौदा एटीएम के पास से आज सुबह 10:00 बजे गिरफ्तार किया गया।दोनों अभियुक्तों के कब्जे से 26 अदद एटीएम कार्ड अलग-अलग बैंकों के बरामद हुए। पूछताछ पर दोनों ने बताया कि हम लोग एटीएम बूथ पर भोले-भाले लोगों को मदद के बहाने उनका एटीएम कार्ड बदलकर तथा उनका एटीएम कोड पीछे से चुपके से देखकर रख लेते थे तथा बाद में उनका सारा पैसा एटीएम से निकाल लेते थे।दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध थाना कुंडा में मु अ सं 355/21 धारा 420, 467, 468, 471 आईपीसी पंजीकृत कर कार्रवाई करते हुए जेल भेजा गया है।