हरदोई: अनियंत्रित बोलेरो पलटने से एक ही परिवार के दो लोगों की मौत, कई बार पलथा खाने से कार के उड़े परखच्चे, बघौली थाना क्षेत्र के ग्राम गोपार निवासी किसान यूनियन के नेता पुत्तीलाल मौर्य का पूरा परिवार बोलेरो से गया था रिश्तेदारी, ग्राम गडखरी के पास बोलेरो पलटने से 50 वर्षीय पुत्र राम गोपाल मौर्य व 6 वर्षीय पौत्र की हुई दर्दनाक मौत, दर्दनाक हादसे से परिवार में मचा कोहराम, बघौली थाना क्षेत्र के गड़खरी के पास की घटना.
