हरदोई: माधौगंज के न्यू माँ हॉस्पिटल में अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्राली जा घुसी जिससे 2 लोग गंभीर रूप से हुए घायल, तो वही हॉस्पिटल के बाहर खड़ी दो बाइक व एक कार हुई क्षतिग्रस्त, मौके से ट्रैक्टर ट्राली छोड़कर ड्राइवर हुआ फरार आपको बता दें कि तेज गति से आ रहा ट्रैक्टर ट्राली ने न्यू माँ हॉस्पिटल में मारी जोरदार टक्कर, जिससे हॉस्पिटल में भारी नुकसान होने की आशंका, फिलहाल मौके पर लोगों की भारी भीड़ एकजुट हो गई घायलों में एक डॉ देवेंद्र कुमार की मां मीना वर्मा व एक राहगीर हुआ घायल, घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया जहां पर घायलों का उपचार चल रहा है, मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी, माधौगंज कोतवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि अभी तक कोई तहरीर नहीं प्राप्त हुई है, शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
